वॉरेन बफे: दुनिया के सबसे बड़े निवेशक की कहानी!

वारेन बफे

हेलो दोस्तों ,

आप क्या समझते है की एक investor क्या होता है । क्या वो एक सट्टेबाज़ होता है । हो सकता है । लेकिन अगर  एक investor  एक   सट्टेबाज होता है । तो दुनिया के 10 सबसे आमिर लोग की List  में नंबर 6 पर एक investor क्यों है । जी हाँ,Warren Buffet  एक ऐसा  निवेशक जो फिलहाल दुनिया के सबसे ज्यादा आमिर लोगो में 6th स्थान पर है। Warren Buffet  जिनकी Net worth 154 बिलियन डॉलर ($) है । (Top Billionaires – Wikipedia  के अनुसार)

इन आंकड़ों से हम समझ सकते है की , असल में investor होने और सट्टेबाज होने में फर्क तो होता है । और फर्क यह होते है की , अगर हम एक प्रकार से देखे तो हमारे द्वारा सुरु किया गया कोई भी काम एक सट्टा ही होता है । क्युकी हर चीज के दो पहलु होते है । जैसे की हम किसी सिक्के को उछलते है । तो वो या तो हेड्स आएगा या टेल्स ! ऐसे ही अगर हम कोई भी business शुरु करते है तो भी उसके सफल और असफल दोनों ही होने की पूरी सम्भावनाये होती है । लेकिन यही पर एक बात सबसे जरुरी है , की अगर हम किसी भी चीज में निवेश कर रहे है । उसके बारे में अगर हमारे पास पूरी जानकारी है । हम इस बात इस बात की अगर पूरी तहकीकात करते है की ” इस  Goods  या  service की लोगो को क्यों जरुरत है” ।  अगर हम शेयर बाजार में निवेश करते है , तो जिस शेयर में हम निवेश कर रहे है ,उस कंपनी के बारे में  Fundamental analysis ( कंपनी के फाइनेंशियल स्टेटमेंट और समग्र आर्थिक कारकों का मूल्यांकन) करते है । तब उसे आप सट्टा नहीं कह सकते ।

क्युकी सट्टा वो होता है जहाँ आप अपनी किस्मत आजमाते है । लेकिन निवेश वो होता है जहाँ आप अपनी जानकारी , समझ (Knowledge) और सूझ – भुझ के साथ लाभ कमाते है ।

अर्थात मूल रूप से निवेश वही है जहाँ आपको Loss होने की बहुत कम सम्भावना होती है । और साथ ही profit भले ही शुरूवात में कम   , लेकिन आपकी सम्पति (assets) बढ़ रही होती है ।

जिन्होंने अपनी समझ , सूझ – भुझ और investing skills के साथ खुद को दुनिया के 10 सबसे आमिर लोगो की सूचि  में  शामिल कर लिया । warren buffet का जन्म अमेरिका के ओमाहा ( नेब्रास्का)   में हुआ था । उनके इतने बड़े इन्वेस्टर बनने के पीछे काफी लोगो को हाथ था । जिन्होंने  उन्हें कुछ निवेश सम्बन्धी निर्देश बताये थे । उनका कहना था की आज से सेकड़ो सालो बाद भी निवेश के यही निर्देश रहेंगे । क्युकी समय के साथ मुद्रा बदल सकती है । लेकिन व्यापार के तरीके नहीं बदलते । ऐसे निर्देश जो हर एक व्यापार में लागु हो सकते है । 

Share market me invest karta huaa ek aadmi

वॉरेन बफे का ध्यान हमेशा ही बिज़नेस और निवेश की तरफ रहता था । इसलिए उन्होंने महज 11 वर्ष की आयु में ही छोटे -मोटे काम करके ,100 $ से भी ज्यादा इकठ्ठा कर लिए थे । जिनको उन्होंने अमेरिकी पेट्रोलियम कंपनी सिटीज सर्विस नमक शेयर में निवेश किया । जहा उन्होंने महज 5 $ का लाभ कमाया । (Parbhat Khabhar  के अनुसार )

लेकिन ये सिर्फ शुरुवात थी । उन्होंने अपनी शुरूवाती उम्र (20 वर्ष) में हीHarvard  business  school  में जाने का फैसला किया । लेकिन उनका एडमिशन ठुकरा दिया गया । लेकिन वह निराश नहीं हुए । उनमे सिखने की उमंग थी । तो उन्होंने कोलंबिया बिज़नेस स्कूल में दाखिला लिया । उन्हें दाखिला मिल ही गया ।  वॉरेन बफे का कोलंबिया बिज़नेस स्कूल में जाने का एक कारन था । उस स्कूल में बेंजामिन ग्राहम (securities एनालिस्ट)  पढ़ाते थे  । ये वही इंसान है जिन्होंने वॉरेन बफे के महान निवेशक बनने के पीछे बड़ी भूमिका निभाई । 

21 वर्ष की उम्र में :

उन्हें पता चला की बेंजामिन ग्राहम एक GEICO बिमा कंपनी में कार्यरत है । इसलिए वो उनसे मिलने वह पहुंचे . लेकिन उनसे उनकी मुलाक़ात नहीं हो पाई । बल्कि उस मुख्यालय में  उनकी मुलाकात  लोरिमर डेविडसन से हुयी । उन दोनों ने बिमा सम्बन्धी विषयो पर काफी घंटो तक बातचीत की । उस बातचीत से डेविडसन काफी प्रभावित हुए ।

इसके बाद वॉरेन बफे , ग्रैहम को पत्र लिखे । और निवेश सिखने सम्बन्धी कुछ अनुरोध किया । उनकी बातचीज भी हुए । जिसमे वॉरेन बफे ने कहा की वह वुल्फ स्ट्रीट में काम करना चाहते है । लेकिन ग्रैहम ने उनको इसके लिए मना कर दिया ।

बताया जाता है की ग्राहम ने उन्हें कहा था की निवेश का एक ही नियम है –

:Never  Loose your  money ( ऐसी चीजों में अपना निवेश करो जिसके बारे में आपको पूरी जानकारी हो )

इस निर्देश के साथ वॉरेन बफे ने कुछ अहम चीजों की तरफ ध्यान दिया । जैसे की compounding . इसका अर्थ होता है ब्याज पर ब्याज कमाना।

अर्थात :

  1. आप कुछ पैसे निवेश करते हैं । जैसे – ₹20,000
  2. पहला रिटर्न: उस पर ब्याज मिलता है : अगर 10% ब्याज है तो 2,000 रूपए ।
  3. कंपाउंडिंग: यह ₹2000 आपके मूल ₹20,000 में जुड़ जाते हैं. जिससे कुल हो जाते है 22,000
  4. अगला रिटर्न: अब ब्याज सिर्फ मूलधन पर नहीं, बल्कि पूरे ₹22,000 पर मिलेगा ( मतलब 22,000 का 10% होगा 2,200) और यह क्रम चलता रहता है।

इसके साथ ही उन्होंने काफी बेहतर कम्पनीज में इन्वेस्ट किया । जिनमे से एक है : Berkshire Hathaway ( एक कपडा निर्माण की कंपनी )   . इस कंपनी को बुफे ने 1960 में अपने अधिकृत कर लिया था । इस कंपनी का उपयोग उन्होंने अन्य शेयर खरीदने के लिए होल्डिंग कंपनी के रूप  में किया । इसके अलावा जिसका जिक्र मेने शुरू में किया था :GEICO बिमा कंपनी, में भी निवेश किया । 

MORAL :

इस तरह के उनकी निवेश की नीतियों ने ही उन्हें इतना महान बनाया है । उनका निवेश में इतनी दिलचस्पी की वजह यह भी थी की उनके पिता एक स्टॉक ब्रोकर थे । और 11 वर्ष जैसी छोटी उम्र में ही उनके निवेश की तरफ ऐसा जूनून ही उन्हें इतनी उचाईयो तक लेकर गया है । कहानी से आपके सिखने योग्य बाते :

  1. गरीब परिवार से है या मध्यम वर्ग के परिवार से । फर्क नहीं पड़ता । छोटे से छोटा काम करके भी  पूंजी जमा करने की कोशिश करे । और ऐसे assets( सम्पतियो ) में निवेश करे जिसमे निवेश में  घाटा होने के बहुत कम सम्भावनाये हो । (अगर आपको ज्यादा जानकारी  नहीं है तो सोना – चाँदी में कब और कैसे निवेश करना है इसकी जानकारी निचे क्लिक कर प्राप्त करे :                            सोना – चाँदी : खरीदने से पहले खास बाते  
  2. सिखने में कोई शर्म नहीं होती । अगर आप सीखना चाहते है ता कभी भी ,किसी से भी ,कही भी , सिख सकते है ।
  3. Never  Loose your  money , in investment 
  4. निवेश से पहले उस Asset के बारे में fundamental  और technical  एनालाइसिस करना बहुत जरूरी है । 

 

Leave a Comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Scroll to Top