इंग्लैंड vs ऑस्ट्रेलिया: एशेज सीरीज़ का असली इतिहास

टेस्ट मैच में बॉलर बॉल डाल रहा है

हेलो दोस्तों ,

आज के समय में Cricket एक बहुत ही ज्यादा प्रख्यात Sports है । लेकिन लोगो को सामान्य क्रिकेट के बजाय वो मुकाबले देखना पसंद है जिनमे Rivalry होती है । एक Revenge ( बदले ) की भावना होती है । ये खेल के रोमांच को और अधिक बढ़ा देता है । cricket  में ऐसी ही दो  Rivalry है जो बहुत ही ज्यादा मशहूर है । और हमेशा सुर्खियों में रहती है :-

  • भारत vs  पाकिस्तान
  • इंग्लैंड vs ऑस्ट्रेलिया (Ashes series) { Australia vs England}

इनमे से अगर आपको लगता है की भारत vs पाकिस्तान Rivalry ज्यादा बड़ी है तो आप गलत है । क्युकी इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बिच होने वाली एशेज सीरीज़ की बुनियाद की कहानी , लगभग 150 साल पहले ,  15 मार्च 1877 को ही शुरू हो गयी थी ।

एशेज सीरीज के बारे में  कुछ सवाल हमेशा लोगो के जहन में रहते है जैसे :-   

(1) एशेज, जिसका अर्थ होता है राख ! ऐसा क्यों है ?

(2) एशेज ट्रॉफी , जो आकार में छोटी है और उसमे राख भरी है ।

(3) एशेज ट्रॉफी के मुकाबलों में होने वाली गर्मागर्मी की क्या वजह है ।                                                          

: Historical story of Ashes series ( एशेज सीरीज के इतिहास की कहानी ) : 

जैसा की आप जानते ही है की इंग्लैंड एक ऐसा देश था, जिसने दुनिया के ज्यादातर देशो को गुलाम बनाया था । जिसमे से एक ऑस्ट्रेलिया भी था । असल में ऑस्ट्रेलिया में अंग्रेजो ने काफी जेल बनाई  थी । जिनमे से एक ” पोर्ट ऑर्थर ” भी है । यहाँ पर केदियो को  दिल दहला देने वाली यातनाए दी जाती थी । अंग्रेजो ने ऑस्ट्रेलिया पर 1788 ई. से  1 जनवरी 1901 तक (113 साल )  शासन  किया था । अर्थात  जब ये पहली Test match इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बिच खेली गयी । तब ऑस्ट्रेलिया आधिकारिक तोर पर इंग्लैंड का ही गुलाम था ।

इसलिए जब टेस्ट मैच करने का ऐलान होने के बाद ,ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ियों और जनता में अंग्रेजो के लिए जो गुस्सा  था। वो खेल में भी झलक रहा था ।

ये टेस्ट सीरीज ऑस्ट्रेलिया के Melbourne ( मेलबर्न) में खेली गयी । उस समय इंग्लैंड ,क्रिकेट में दुनिया की सर्वश्रेष्ठ टीम थी । लेकिन कहते है न की अगर दिल में जज्बा और जूनून हो तो कुछ भी नामुनकिन नहीं होता । और ऐसा ही हुआ जब  ऑस्ट्रलिया ने ये मैच जीत लिया ।

वैसे अगर आप भी अपनी जिंदगी में जूनून और मोटिवेशन चाहते है तो मेरे जीवन की ये कहानी आपको कुछ अच्छी बाते सीखा सकती है :-

ज़िंदगी के ये 10 साल: स्ट्रेस और ग्रोथ का सफ़र!

  • ये हार इंग्लैंड क्रिकेट के लिए शर्म की बात थी । इसलिए उन्होंने इसका Revenge लेने के लिए । ऑस्ट्रेलिया की टीम को इंग्लैंड आमंत्रित किया । और टेस्ट सीरीज करने का फैसला  किया। लेकिन अब तो ये बहुत ज्यादा ही हो गया था । क्युकी ऑस्ट्रेलिया ने एक बार फिर से इंग्लैंड को हरा दिया था । ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड की ही धरती पर ( ओवल मैदान ) पर इंग्लैंड को हरा दिया था ।

इससे इंग्लैंड क्रिकेट टीम की  काफी आलोचना की गयी । और इन्ही आलोचनाओं में एक अखबार ” The Sports time” ने एक शोक सन्देश जैसी खबर छापि । जिसमे लिखा गया की ,

“29 Aug 1882 को इंग्लैंड क्रिकेट की मृत्यु  हो चुकी है… RIP! शव को इंग्लैंड में जलाया जायेगा और उसकी राख  ऑस्ट्रेलिया जाएगी “!

उस समय ये खबर काफी सुर्खियों में रही ।

* एशेज ट्रॉफी , जो आकार में छोटी है और उसमे राख भरी है :

लाल रंग की एशेज ट्रॉफी

“इसके बाद इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया में ऑस्ट्रेलिया की टीम के साथ काफी Practice matches  खेले । जिनमे से एक प्रैक्टिस मैच ऑस्ट्रेलिया के “रदरफोर्ड स्ट्रीट ” में खेला गया । उस दिन उस  ग्राउंड के मालिक की  Babysitter ” Florence Murphy” मैच देखने आयी । मैच समाप्ति के बात उसने स्टंप की बेल को जलाया और उसकी राख (Ashes) को  एक परफ्यूम की खाली बॉटल में डाला । और रात को पार्टी में उसने ये बॉटल इंग्लैंड टीम के कप्तान ” इवो बलि” को भेंट की । और टॉन्ट मारते हुए कहा की , इंग्लैंड में जाकर कहियेगा की हम राख (Ashes) को वापस ले आये है । कप्तान ने बिना ज्यादा कुछ कहे ,भेंट को सवीकार किया । 

लेकिन इस बार इंग्लैंड टीम ने ऑस्ट्रेलिया को हरा दिया । और सीरीज जीत ली थी । इसके बाद इंग्लैंड के कप्तान ” इवो बली” ऑस्ट्रेलिया आये । वो फ्लोरेंस मर्फी के , बिना डरे बात के कहने के तरीके, से इम्प्रेस हो गए थे । और उन्होंने वापस जाकर फ्लोरेंस मर्फी से शादी की । “

उसी के बाद से एशेज की ट्रॉफी को कुछ इसी तरह का बनाया गया । जिसमे एक छोटी परफ्यूम की बॉटल में राख भरी रहती है । और जो भी टीम ये सीरीज जीत लेती है उस टीम को  ये Ashes( राख ) दी जाती है । और अगली शृंखला होने तक ये एशेज उसी टीम के पास रहती है । जैसे ही दूसरी टीम जीत जाती है ,  ट्रॉफी स्थानांतरित कर दी जाती है । अगर कोई मैच ड्रा रह जाता है । तो ये Ashes , पिछली विजेता टीम के पास ही रहती है ।

Ashes Series Latest Updates (  वर्तमान में हो रही एशेज सीरीज की जानकारी) :

 

ये कहानी बहुत पुरानी है । लेकिन आज भी जा एशेज सीरीज होती है , तो लोगो में अलग ही रोमांच देखने को मिलता है ।

अब 2025 में , 21 नवम्बर 2025 से एशेज सीरीज की सुरुवात हो चुकी है । जो की 8 जनवरी 2026 तक खेली जाएगी ।

21 नवम्बर 2025 से इसका पहला  मुकाबला खेला गया । जिसमे ऑस्ट्रेलिया ने 8 विकेट से जीत दर्ज कर ली है । जिसमे मिचेल स्टार्क ने 10 (7+3) विकेट लेकर बहुत अहम् भूमिका निभाई है ।

उम्मीद है आपको एशेज ट्रॉफी के पीछे का पूरा इतिहास समझ में आया होगा । क्युकी हम सब जानते है की अगर खेल में खेल भावना के अतिरिक्त व्यक्तिगत द्वेष भी शामिल हो जाए । तो उस खेल का रोमांच कुछ अलग ही हो जाता है । जैसे की भारत और पाकिस्तान के विशव कप के मुकाबलों में देखा जाता है । और ऐसा इसलिए होता है की , हम उन्हें हराना चाहते है । उनको हारते देखना चाहते है । इससे खेल में और अधिक रोमांच आता है । 

“उम्मीद करता हूँ, आपका दिन अच्छा हो , धन्यवाद !”

Leave a Comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Scroll to Top