सोना-चांदी: सिर्फ़ खरीदना ही नहीं, एक और बात है ज़रूरी

बहुत सारे सोने के बिस्किट हैं।

हम सभी जानते है की आज के समय में सोना चाँदी  की कीमते उफान पर है । पर ऐसा क्यों हो रहा है की , आज से 20 साल पहले 10 ग्राम सोने की किमत  , सिर्फ 7000 इंडियन रुपया हुआ करती थी । और आज उसी 10 ग्राम गोल्ड की कीमत 1,30,140 इंडियन रुपया हो चुकी है और पल पल बढ़ती ही जा रही है । और चाँदी की किमत आज से लगभग 20 साल पहले 11,770 rupee /kg हुवा करती थी , लेकिन आज चाँदी 1,91,000INR/kg से भी ज्यादा है । (Live Gold – Silver Price)

 

  1. देश दुनिया में होने वाले युद्ध की स्थिति और ऐसे अन्य कारणों की वजह से Stock Market में लगातार उतार चढ़ाव होते रहते है । इसलिए निवेशक जोखिम भरे स्टॉक्स को छोड़ कर , निवेश के लिए सुरक्षित माने जाने वाली सम्पतियो ( सोना , चाँदी ) भरोसा कर रहे हैं
  2. सोना चाँदी में निवेश करने का दूसरा कारन मुद्रास्फीति [ जब देश की सरकार अपने पास रखे भौतिक Assets( जैसे सोना चाँदी और भी बहुत कुछ जो भौतिक रूप से हो ) से ज्यादा मुद्रा (currency) छाप लेती है । जैसा की श्रीलंका में हुवा था ।                अर्थात :- अगर आप 1kg आटा पहले 100 का खरीदते थे । अब सरकार ने लगभग दो गुना currency  छाप दिए , और आप के पास 100 का नोट और आ गया । लेकिन सरकार 1 kg  आटा तो नहीं छाप सकती है न । इसलिए वो 1kg आटा जो पहले 100 का था अब वो 200 का हो जायेगा । कीमते कम तब होंगी जब देश में उत्पादन अधिक होगा ।
  3. दुनिया में दूसरे देशो से व्यापार या तो सोने से होते है ,या डॉलर ($) से होते है । इसलिए आजकल सभी देशो के केंद्रीय बैंक सोने की खरीद कर रहे है ताकि डॉलर ($) पर निर्भरता कम हो सके ।
  4. सोना कोई कागज का नोट नहीं है जिसे मशीन से जितना चाहे बना सके । इसे जमीन में बड़ी खद्दानो से निकाला जाता है । और इस समय सोने की मांग ज्यादा है और खनन से आपूर्ति कम हो रही है । जिससे भी Gold की वैल्यू बढ़ती जा रही है ।

 

यह वो पॉइंट्स थे जिनके बारे में आपको जानना जरुरी था । ताकि आप समझ सके की सोना चाँदी ki value kyu badhjti ja rahi hai .  और अगर आप सोना चाँदी की लाइव updates देखना कहते है । और ये देखना चाहते है की पिछले 40 -50 सालो से सोने और चाँदी की कीमते कब ऊपर गयी । तो कम्पलीट chart  देखने के लिए यहाँ क्लिक करे : Gold and Silver live price

आज के इस आर्टिकल से मेरा उद्देशय आपको दो बाते(points) समझाना है । अगर आप भारत से है तो दूसरी बात(point) आपको समझना ज्यादा जरुरी है ।

(1) सोने चांदी में निवेश करना क्यों चाहिए :

 

अगर आप एक मिडिल क्लास फॅमिली से भी है । तो भी आप low risk पर इन सुरक्षित सम्पतियो (assets) में इन्वेस्ट कर सकते है । और सबसे अच्छी बात यह है की इसके लिए आपको किसी डिजिटल संसाधनों की भी जरुरत नहीं होगी । क्युकी हम सब जानते है की , माध्यम वर्ग के लोग अपने आगामी कार्यो की पूर्ति के लिए , लाखो की पूंजी संभालके रखते है । या तो वो अपने पास रखते है या उसकी Fd करवा लेता है । लेकिन Fd आपको साल भर में ज्यादा से ज्यादा 6% ब्याज देती है । जो की काफी कम है । क्युकी आपके पास मुद्रा है । वो मुद्रा जिसका मुल्य देश में हो रही मुद्रास्फीति जैसे कारणों की वजह से कुछ सालो में आधे से भी कम मूल्य हो जाने का खतरा है ।

(Risk फैक्टर)

लोग कहते है की investment करने में रिस्क हो सकता है । जो की सही भी है अगर आप किसी स्टॉक में इन्वेस्ट करते है । लेकिन अगर आप कही इन्वेस्ट नहीं भी कर रहे है , तो भी ग्लोबल मार्किट में रूपया गिर रहा है । और आपके बिना कुछ किये ही , आपके पास रखे हुए पैसे की वैल्यू गिर चुकी है ।इसीलिए आपको सोना और चाँदी  जैसी सुरक्षित सम्पतिया जिसमे सभी देश निवेश कर रहे है , वहाँ आपको भी निवेश करना चाहिए ।

ज़रूरी सलाह: [हम भौतिक वस्तुओं (सोना/चांदी) और ऐतिहासिक निवेश के अनुभवों (Case Studies) के बारे में जानकारी साझा करते हैं ताकि उपयोगकर्ता संपत्ति बनाने की मानसिकता को समझ सकें। हम स्टॉक टिप्स, क्रिप्टो सलाह, या कोई भी विनियमित वित्तीय परामर्श (Financial Advice) नहीं देते हैं। हम SEBI-पंजीकृत सलाहकार नहीं हैंऔर पढ़े ]

 

 

खास तोर पर भारत के लोगो की सबसे बड़ी दिक्कत यही है की , वो सोना खरीदते जरूर है लेकिन बेचते नहीं है । इसके पीछे उनकी अपनी भावनाये है । क्युकी ज्यादातर सोना भारत में औरते अपने श्रृंगार में पहनती है तो उन्हें उस गहने से लगाव होता है । और काफी धार्मिक किताबो में भी लिखा गया है की सोना चाँदी के आभूषण बेचने नहीं चाहिए । जो एक प्रकार से सही भी है । लेकिन इसका मतलब ये नहीं है की आपको इन्हे कभी नहीं बेचना चाहिए ।

में इस बात को समझाने के लिए आपको में एक छोटी सी Story बताना चाहता हूँ । में चाहूंगा की आप यह kahani  जरूर पढ़े :-

एक दूल्हा और दुल्हन सोने की अंगूठी पकड़े हुए हैं।

” ये कहानी आज से 20 साल पहले की है । जो  सरिता नाम की एक औरत की कहानी है। सरिता भारत में राजस्थान के एक छोटे गांव बागोर में रहती थी । शादी की उम्र हुयी । तो पास ही के एक गांव में उसकी शादी हो गयी । शादी में दोनों ही पक्षों  की तरफ से सोने के आभूषण सरिता को पहनाये गए । सरिता की शादी एक माद्यम वर्ग के घर में हुयी थी उसका पति एक कंपनी में काम करता था। और ठीक ठाक कमाई करके घर चलता था । कुछ सालो बाद उनके बच्चे हुए । और एक साथ अच्छी जिंदगी जीते हुए 15 -16 साल गुजर गए । उनके बच्चे भी बड़े होने लगे थे । और अपनी पढ़ाई कर रहे थे । पर  उस समय  एक समस्या आ आयी । जिस कंपनी में वो काम करता था । वो बंद हो गयी ।

वो कंपनी उसको अच्छा पैसा देती थी क्युकी वो लगभग 20 सालो से वहाँ काम कर रहा था । लेकिन पिछले कुछ महीनो की तनख्वा उसको नहीं दी । और अब तो कंपनी ही बंद हो गयी थी । वो बहुत परेशान था । तभी उसने सहर जाकर एक दूकान चलाने के बारे में सोचा । उसने सोचा किसी की दुकान में काम करूँगा तो पैसे काम होंगे और स्थायी भी नहीं होगी । इसलिए खुद की दूकान हो तो बुस्सिनुस सुरु हो सकता है । पर उसके लिए काफी पैसो की जरुरत थी ।

इसलिए वो  अपनी पत्नी सरिता के पास गया । और उसको ये बात बताई और कहा की तुम्हारे 4 बड़े जेवरों में से कोई 2 बेच देते है । लेकिन सरिता ने मना कर दिया। तो उसके पति ने उसको समझने की कोशिश की । की   जब हमने ये 2 सोने के जेवर खरीदे थे जो लगभग 100-120 ग्राम के  थे । उनको हमने लगभग  70,000 में खरीदा था । और आज हम उन्हें 14,00,000 (14 lac) में बेच रहे है । वो भी इसलिए ताकि हम एक दूकान और समान खरीद के अपना खुद का business बना सके । 

लेकिन सरिता ने उनकी बात नहीं मानी । उसके पति ने बहुत दिनों तक समझाया लेकिन वो नहीं मानी । सरिता ने कहा , में घर की समस्याओ को समझती हु । और आपकी सहायता करने को तैयार हु , में भी आपके साथ कमाऊंगी  , और आपकी मदद करूंगी । लेकिन सोना बेचना शुभ नहीं होता , में ये नहीं कर पाऊँगी । ये सुनकर उसके पति ने उसको ज्यादा कुछ नहीं कहा और उसकी बात मान गया ।

अगले दिन से  कोई अच्छा ढूंढने जाने लगा । और उसकी पत्नी भी सिलाई सेण्टर में सिलाई सिखने जाने लगी  ताकि वो कपडे सिलने का काम शुरू कर सके  । उनके बेटे कोचिंग सेण्टर जाते थे । कुछ दिनों तक ऐसा ही चला की दिन में घर में कोई नहीं रहता था । तो एक दिन इसका फायदा उठाकर कुछ चोर घर में आ गए । और सारे सोने के  गहने और जेवर उठा के ले गए । सरिता ने घर आ कर  देखा । वो रोने  लगी , उन्होंने पुलिस को बुलाया । काफी दिन बिट गए  लेकिन चोर का पता नहीं चल पाया । तब सरिता को समझ आया की अगर वो गहने बेचकर हम खुद की दूकान खरीद लेते तो , हमारी जिंदगी सुधर जाती ।”

यह एक काल्पनिक कहानी ज़रूर है लेकिन आज की सच्चाई भी है। इसलिए आपको ये बात समझने की बहुत जरुरत है की , अगर हमे फायदा चाहिए , तो हमेशा कोई भी चीज को कम दाम पर ख़रीदे । और आपके अनुसार उचित मुनाफा हो जाने के बाद उसको बैच दे । सोने और चाँदी  के मामलो में आप कम से कम 10 साल तक जरूर अपने पास रखे । और साल दर साल सोने के मूल्यों की जाँच करते रहे । और उचित समय पर उन्हें बेच दे । और कोशिश करे की उसको बेचकर होने वाले मुनाफे को , आप एक स्थायी सम्पति वाले business  ( शहर  में प्रॉपर्टी खरीदना , अधिक आबादी वाले इलाको में जमीन खरीद कर वहाँ किसी प्रोडक्ट का business करना )  में ही निवेश करे । ताकि Loss होने की सम्भावना काफी कम हो सके .

उम्मीद है आपको ये पॉइंट्स समझ में आये होंगे । ये बाते अपने घर के लोगो को भी समझाने  की कोशिश करे !

गॉड ब्लेस्स यू माय डिअर फ्रेंड्स !

1 thought on “सोना-चांदी: सिर्फ़ खरीदना ही नहीं, एक और बात है ज़रूरी”

  1. Pingback: Warren buffet : दुनिया के सबसे बड़े निवेशक की सीख!

Leave a Comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Scroll to Top