नमस्ते मेरे प्यारे दोस्तों,
क्या आप एक काल्पनिक कहानी सुनना चाहते हैं .. या एक कहानी जो बहुत सालों पहले सच में हुई थी.. या आप अपनी कल्पना से बनाई हुई कहानी को इस कहानी से प्रेरित होकर आगे बढ़ाना चाहते हो..
हाँ ये बातें थोड़ी अजीब हैं लेकिन एक खाली आदमी और सोच भी क्या कर सकता है… मैं कोई बिज़नेस इंसान नहीं हूँ.. शायद मैं आप ही के जैसा हूँ जिसको कल्पना करना पसंद है. इसका मतलब ये नहीं है कि रियल लाइफ में मुझे जिनसे डर लगता है.. पर शायद ये लाइफ हर किसी के लिए इतनी थ्रिलर्स से भरी नहीं होती।
कड़वी सच्चाई.. पर यह ज़रूरी तो नहीं कि वो कुछ लोग जिनकी ज़िंदगी में एडवेंचर होता है वो काफ़ी खूबसूरत या हैंडसम दिखते होंगे या वो बहुत आकर्षक होते होंगे.
ऐसा नहीं है वो रैंडम लोग ही होते हैं.. पर सवाल यह कि वो लग होते कौन है और सब वैसे क्यों नहीं हो पाते.
ये नेचर बड़ी उलझन की जगह है.. हम्म सब चाहते हैं यहाँ एडवेंचर करना कुछ ऐसा करना जो उलझन का हो.. बाहर निकलते हैं तो पैसों के पीछे भागने वाली दुनिया को देखते हैं.. वो लोग पागल नहीं हैं.. पैसा ज़रूरी है हर चीज़ के लिए.
तो हम बहाना देते हैं खुद के मन को कि पहले पैसा ज़रूरी है हर चीज़ के लिए..हमारा दिल इस बात को मान लेता है. पर पैसा कमाना एक दिन का नहीं बालकी रोज़ मेहनत करने का फल होता है. जब हम मेहनत करते हैं तो कम ही सही पर कुछ पैसे कमाते ही हैं.. फिर कुछ.. कुछ और.. अब हमारे पास पैसे हैं जिनसे घर चलेगा हम बेहतर लाइफस्टाइल में आ जाएंगे। और 5-7 साल कड़ी मेहनत करेंगे.. पैसा और ज्यादा होगा।
चलो पैसा तो कमा ही रहे हैं अब कुछ एडवेंचर करते हैं.. दोस्तों के साथ घूमने जाते हैं.. देश में कहीं या देश के कहीं बाहर। यह तरीका काफी सही लगता है ना, पर काफी साल लग जाते हैं .. जैसे कि अभी आप या मैं 18+ साल के तो जरूर होंगे .. और इस तरीके से हम खर्चा निकालकर अच्छे खासे पैसे कमाने में 10 साल लग सकते हैं या ज्यादा से ज्यादा 15 साल। इस बात पर निर्भर करता है कि तुम क्या करते हो। हमें घरवालों के द्वारा हमेशा से कहा जाता है कि सरकारी नौकरी करो और ना कर सको तो कोई बड़ा बिजनेस करो। आप अच्छी पढ़ाई करेंगे तो सरकारी मिल सकती है .. कोशिश करो।
पर क्या एक मध्यम वर्ग का आदमी बिज़नेस शुरू कर सकता है .. कहा है, अगर आप जोखिम ले सकते हैं हो लाखों रुपये का कर्ज़ा लेकर। लोन लेकर बिज़नेस शुरू करना बुरा नहीं है। पर आपको हर एक संभावना को सोचना चाहिए कि अगर मैं असफल होता हूँ तो क्या होगा। अगर आप इसमें खुद को डिफेंड कर सकते हैं तो आप शुरू कर सकते हैं।
पर हम जानते हैं कि हम लोगों के लिए यह इतना आसान नहीं है .. तो आमतौर पर एक नौकरी से शुरू करते हैं। अब आप शिक्षित हैं तो 12k + या ना भी है तो 10k+ कहीं भी कमा सकते हैं। यह मेहनत का काम ज़रूर होगा.. लेकिन यह कम पैसे नहीं है जब 20 की उम्र में आप 10 या 12k+ कमा रहे हैं। यह वो टाइम है जब घरवाले आप पर पैसे लगाते हैं आपके भविष्य के लिए। लेकिन इस समय आप खुद के लिए कमा रहे हैं।
अब मैं आपको इस एक कंपनी में 10 साल गवाने को नहीं कहूंगा। जब आप बाहर खेत में जाएंगे तभी आप लोगों से मिलेंगे और नई बातें जानेंगे। कई चीज़ों पर काम करने की कोशिश करो। पर अगर आप नहीं भी कर पाते हैं तो सिर्फ ये 10k वाली नौकरी ही कर लो 5 साल बाद तो ये कंपनी ही आपको 15k+ देने लगेगी। अब ज़रूरी बात ये है कि आप इस पैसे का करोगे क्या?
देखो, बीएसएस आप जो भी महीने के 10k कमाते हैं .. उनको खर्च ना करें .. बालकी इन्वेस्ट करें रियल एसेट्स में .. जैसे: जमीन, सोना, मकान … और भी बहुत कुछ जो रियल में एग्जिस्ट करते हैं और कीमत है और सबसे बड़ी बात इनकी वैल्यू साल दर साल डबल ट्रिपल तक हो रही है .. मैं आपको किसी स्टॉक या एफडी में इन्वेस्ट करने को नहीं कहूंगा .. आप बीएसएस अपना पैसा इन चीजों में इन्वेस्ट कीजिए जिनकी वैल्यू हर दिन हर साल बढ़ती ही जा रही है .. और इसका सबसे बड़ा उदाहरण सोना ही है। हर साल सोने की कीमत उछाल पर ही रहती है। अब शुरू में 3 साल में आप कम से कम 4 लाख के मालिक होंगे + वो 4 लाख भी बढ़ते जा रहे हैं .. और आपकी उम्र सिर्फ 23 साल है।
अब सोचो ये पैसे और जो आप कमाने वाले हैं और जो 7 साल बाद रियल एसेट्स की कीमत बढ़ने के कारण आपके पैसे बढ़ाएंगे। इन पैसों का कोई टोटल नंबर नहीं है क्योंकि ये आप पर निर्भर करता है कि लाखों कमाने के बाद आप कितने क्रिएटिव हो जाते हैं..
ये सिर्फ एक रास्ता है जिससे होकर हज़ारों रास्ते निकलते हैं और उन रास्तों पर आप जैसे लोग चलते हैं।
अब हो सकता है इतनी मेहनत, तनाव, टेंशन से हम पहले जैसे नहीं रहे .. जैसे की पेट निकल आया, मुंह पर बड़े आदमी जैसी झलकियां आ गई, बाल कम हो गए .. या किसी भी तरह से तुम वो नहीं रहे जो 10 साल पहले हुआ करते थे। पर क्या इस बात से फर्क पड़ता है क्योंकि अपने महत्वपूर्ण 10 साल तुम पैसे बनाने में दे चुके हो .. यह जीवन का वो हिस्सा था .. जिसको यह दुनिया संघर्ष कहती है ।
अब नीचे लिखी बात को ध्यान से पढ़ना ( यह मेरी आपबीती कहानी है )
मैं अपनी ही ज़िंदगी का एक स्ट्रेस बता दूँ कि मेरे लेफ्ट गाल के बीच में एक तिल है.. एक बड़ा तिल…
मुझे किसी ने नहीं कहा कि वो तुम पर अजीब लगता है. पर मुझे लगता था.. तो जब भी मुझे किसी से मिलता तो अपने चेहरे को राइट में घुमा लेता.. सच में. मैं अपने तिल को दिखने नहीं देना चाहता था।
मैंने इसी तरह इस तनाव को 2 से 3 साल तक झेला। और इस बीच किन्ही 1 या 2 लोगों ने सच में मुझे कहा कि ये तिल तुम पर अजीब लगता है। जब उन्होंने ये कहा तो 1 सेकंड में मेरी आँखें भर आईं। और तनाव और बढ़ता रहा। मैं उस समय कुछ 17 या 18 साल का होगा। पर काफी अंतर्मुखी था। तो किसी से इस बारे में बात भी नहीं करता था। फिर एक दिन मेरे दोस्त ने मुझे कहा कि तुम्हारे माथे के दोनों तरफ कुछ उभरे हुए उससे हैं। मैं रोज़ इससे देखता हूँ और उनका स्ट्रेस लेना शुरू कर दिया है.. पर अब मैंने एक बात नोटिस की, कि अब मुझे मेरे गाल के ऊपर जो मोल था उसका कोई स्ट्रेस नहीं रहा, बाल्की अब तो वो मुझे बिल्कुल नॉर्मल लगने लगा है।
पर इंसान तो इंसान ही होता समझता ही नहीं है.. एक बार समझने का खुद से ही दिखावा करता है.. और फिर स्ट्रेस में चला जाता है। क्योंकि और कुछ करने को था भी नहीं..
मेरी 12वीं हो चुकी थी.. कॉलेज टाइम था तो पढ़ाई का प्रेशर भी खत्म हो गया था.. तो मैं पढ़ता भी नहीं था। रोज बहुत सारी बातों को सोचता था.. कि आज तक गर्लफ्रेंड नहीं बनी.. कोई दोस्त नहीं है.. आज तक किसी लड़की ने बात तक नहीं की.. अब तो पढ़ता भी नहीं हूँ, जैसी और भी बहुत सारी. और इन सबका दोष में माथा के उभरे हुए उससे देता था जो मेरे चेहरे को खराब करता था… हाँ ये थोड़ा अतार्किक है.. पर क्या करें दिल होता ही ऐसा है. रोज खुद को नीचे खींचता रहता है कि किसी से आँख से आँख मिलाना भी मत करना..तुम खराब दिखते हो. एक दिन मोटिवेट हो जाता तो दूसरे दिन वही हाल.
फिर कुछ 1 या 2 साल बाद मेरी हेयरलाइन पीछे चली गई.. तो मैंने उनका भी स्ट्रेस लेना शुरू कर दिया.. पर उलझन की बात थी कि मेरी मोल और उभरे उससे वाली प्रॉब्लम पूरी तरह से खत्म हो गई, जिन्हें लेकर मैंने मेरी जिंदगी के 6 साल खराब कर दिए.. खुद के कॉन्फिडेंस को नीचे गिरा रहा.. कुछ भी नहीं किया बेहतर हो जाने की उम्मीद में।
और अब मैंने इस स्ट्रेस को पकड़ लिया और फिर कुछ नहीं किया.. पहले की तरह ना पढ़ाई में दिल लगाता ना कुछ करने में.. बस स्ट्रेस और सिर्फ स्ट्रेस.. धीरे-धीरे साल या 2 साल में मेरी हेयरलाइन काफी ज्यादा ही पीछे चली गई.. और मेरी जो दादी आती वो भी काफी हल्की और अजीब थी. अब तो बच्चे मुझे अंकल भी बुलाते थे.. क्योंकि अब मेरा पेट भी बाहर आ गया था.. हाहाहा.
यह सारा स्ट्रेस जो इस बात पर थे कि मुझे अच्छा नहीं दिखता.
निष्कर्ष :
इन सारे स्ट्रेस को मिलाकर मैंने अपनी ज़िंदगी के ज़रूरी 10 साल सिर्फ़ स्ट्रेस में ही दिए। मैंने खराब किया ये 10 साल की वजह अच्छे दिखने की प्रॉब्लम थी.. आपकी प्रॉब्लम अलग हो सकती है.. जैसे इन 10 सालों को गर्लफ्रेंड से बात करके.. उसी के आर-पार खराब कर दे.. या कुछ और वजह भी हो सकती है.. वजह जो भी हो आखिर में हमारे लिए वजह नहीं, टाइम ज़रूरी होता है।
क्योंकि ये वही 10 साल है जिनका जिक्र मैंने शुरू में किया था.. जिसमें आप कड़ी मेहनत करते थे.. थोड़ा थोड़ा करके लोगों से मिलते थे.. काम करते थे.. पैसे कमाते थे.. और एक ऐसी स्थिति में पहुँच जाते जहाँ आप काम करना छोड़ भी देते तो भी आपका पैसा बढ़ता ही रहता है.
वैसे आपको बता दूँ कि ये दोनों ही संभावनाओं वाली कहानी कल्पना नहीं बाल्की मेरी ही कहानी है… मैंने शुरू में 10 साल तनाव में बिताए थे.. और फिर अगले 10 साल वो किया जो मुझे पहले ही कर लेना चाहिए था. .. पर अब मुझे इस बात का भी अफसोस नहीं होता कि काश में ये पहले ही कर लेता। क्योंकि सीखते रहना ही जिंदगी है।
हाँ एक और बात अब मेरे पास पैसे हैं जिनसे मैं अपने तिल निकलवा सकता हूँ, सर्जरी से अपने उभरे हुए माथे को सही करवा सकता हूँ .. और हाँ हेयर ट्रांसप्लांट भी करवा सकता हूँ। पर सच बताऊँ मैंने कुछ नहीं करवाया …क्योंकि आज ये सारी ही चीजें अच्छी लगने लगी हैं .. क्योंकि मैं खुश रहता हूँ .. और दिल खुश होने के कारण मेरे चेहरे पर अलग ही नूर रहता है। मैंने काफी अच्छी बॉडी बनाई है सच में ..और कभी दोस्तों के साथ और कभी अकेले धूप में घूमता हूँ ..स्काईडाइविंग…वॉटरडाइविंग.. .. पहाड़ों पर चढ़ना या जो भी अजीब सी हरकतें करते हैं जिन्हें हम एडवेंचर कहते हैं। मैं वो सब करता रहता हूँ। और हाँ, आजकल लड़कियाँ भी मुझे सामने से अप्रोच करती हैं .. हाहाहा!
भगवान आपका भला करे मेरे प्यारे दोस्तों!



Pingback: England vs Australia: The Real History of the Ashes Series
Pingback: क्यों रद्द हो रही हैं इंडिगो की Flights? Indigo की स्थापना का गहरा सच